ललितपुर जिले के महरौनी ब्लाक के सिमिरिया गांव में कुछ परिवार के शौचालय नहीं बनें हैं।इन परिवारों का कहना है कि वोट नहीं देने के कारण प्रधान शौचालय नहीं बनवा रहा है। इस कारण हमें खुलें में शौच जाना पड़ता है।प्रधान नन्हे का कहना है कि लोग गड्ढा खोद लें तो हम मटेरियल भिजवाकर शौचालय बनवा देंगे।लोग अपने से शौचालय बनवा लें तो पैसा दिला दिया जायेगा।
धनुषरानी का कहना है कि हमारे गांव के दस-बारह घरों के शौचालय प्रधान नहीं बनवा रहा है। वो कहता है वोट नहीं दिया इस कारण शौचालय नहीं बनवा रहा है। शौचालय न होने से हमें खेत में शौच के लिए जाना पड़ता है,खेत वाले हमें बैठने नहीं देते है।हम कैसे शौचालय बनवायें? पूरी जिन्दगी बीत गई खेतों में शौच जाते हुए। राम देवी और रेखा का कहना है कि हमारे गांव में बताया जाता है कि खुलें में शौचालय जाने पर पांच हजार जुर्माना देना पड़ेगा। प्रधान हम लोगों के शौचालय नहीं बनवा रहा हैं
एडीओ पंचायत फूलचंद का कहना है कि सभी पात्र लोगों के शौचालय बनायें जायेंगे।लोग इंतजार करे रुपयें आने पर सबके शौचालय बनेगें।
रिपोर्टर-सुषमा
Published on Dec 5, 2017