जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गांव भौड़ी में आदमियन को कोटेदार राशन नइ दे रओ। और कोटेदार जिन आदमियन को राशन भी देत तो तौल में कम कर देत गांव के आदमी परेशान हे के बे अपने हक को राशन केसे लेहे। सम्बंधित विभाग के अधिकारी सुरेन्द्र कुमार को केबो हे के जा बारे में शिकायत आई हे हम जांच करके आगे की कारवाही कर हे।
माया ने बताई के चार पांच साले हो गयी जबी से नइ मिल रओ हमे। दो दो तीन तीन बार आधाराकार्ड की फोटो कॉपी जमा कर दई सब कर दओ।
कौशल्या ने बताई के छोटे छोटे मोड़ी मोड़ा हे कछू नइ मिल रओ राशनकार्ड पे न गेंहू न शक्कर न चावल।
भूमान बाई ने बताई के कोटेदार शक्कर महगी देत अब जैसी सबको देत सो हम ले आत।
रामकृपाल कोटेदार ने बताई के जे राशनकार्ड ख़तम हो रए दूसरे नये बन के आ रए। और नाम तो सेक्टरी और पंचायत मित्र बढ़ा हे। शक्कर तो दो साल से आई ही नइया।
सुरेन्द्र कुमार स्टेनो ने बताई के राशनकार्ड तो सप्लाई विभाग बता हे हमाय ते तो जानता दरवार में जो दरखास प्रवेश करत बोई चढ़ात।
रिपोर्टर- राजकुमारी
12/05/2017 को प्रकाशित