ललितपुर जिला ब्लाक महरौनी के धुरवारा गांव में नाली न होने से सब जगह पानी भरा रहता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग अपने घर के सामने गड्ढा खोदकर पानी जमा कर रहें हैं। इससे गन्दगी और मच्छर के कारण बीमारी फैल रही है।
अशोक ने बताया कि नाली न होने से पानी गड्ढा में इकट्ठा करते है तो बदबू आने लगती है। गड्ढ़े का पानी तीन बार फेंकना पड़ता है। रास्ते में पानी भर जाता है तो लोग गुस्सा होते हैं। दयाली का कहना है कि गड्ढा में पानी भरा रहता है तो खुजली, मलेरिया और निमोनिया जैसी बीमारी होती है। कृष्णा का कहना है कि गड्ढा से कई बार पानी निकालकर फेंकने जाना पड़ता है तो हाथ, पैर और कमर में दर्द होने लगता है। सिरदार का कहना है कि नाली बनना जरूरी है क्योंकि गन्दगी के कारण बच्चें बीमार पड़ जाते हैं।
प्रधान करन पटेल का कहना है कि ग्राम सभा की जमीन और रास्ते में लोग कब्जा किये है, नाली बनवाने के लिए जगह नहीं है, तो हम क्या करे?
खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार शर्मा का कहना है कि प्रधान से कहेगे कि नाली के लिए प्रस्ताव भेजे, तब नाली बनवाई जायेगी।
रिपोर्टर- राजकुमारी