ललितपुर जिले के ब्लाक मड़ावरा गांव में 10 अप्रैल की रात लोगों के लिए काली रात बनकर आई। रात नौ बजे अचानक बिजली आने से पूरे गांव में करेंट फैल गया। इस गंभीर हादसे में एक की जान चली गई और कई घायल हो गये हैं।
परशुराम पटेल ने बताया कि टीबी, पंखा चल रहा था और यहां दो-तीन लोग बैठे थे, तब पंखा में फाल्ट मारा और जलने लगा जब मैं बंद करने गया तो बिजली के झटके से नीचे गिर गया। जब बाहर गये तो लोगों ने डंडे से तार निकाली।
कुमार पटेल का कहना है कि तीन-चार लोग घायल हो गये हैं और एक की जान चली गई है। करेंट से किसी के हाथ तो किसी के पैर जल गये हैं। तीन बार इस तरह का हादसा हो चुका है। सहदेव का कहना है कि फोन निकालने आया था तो जल गया हूं, इस तरह की बिजली से तो लोग मरते ही रहेंगे। अशोक कुमार पटेल का कहना है कि टीबी,कूलर,पंखा और फ्रिज सब फुंक गये हैं और हमारे चाचा के टीबी, पंखा जल गये हैं।
बिजली विभाग के उपकेन्द्र के जेई प्रकाशचंद ने बताया कि स्टाफ के लोग मौके पर गये थे। जिन लोगों का नुकसान हुआ है, जांच के बाद जो मुआवजा होगा वो दिया जायेगा।
रिपोर्टर- राजकुमारी