ललितपुर जिले के पुन्टाखेरा गांव के प्रधान को नाली की जरुरत नहीं है लेकिन यहां के लोगों को नाली की जरुरत हैं तो उनकी समस्या कौन सुनेगा? प्रधान लखनलाल अहिरवार का कहना है कि लोग कहते है कि हमारे घर गिर जायेगें और ईट गल जायेगी इस कारन हमें नाली की जरुरत नहीं है। बरसात का पानी खेतो में चला जाता है, उसी तरफ से नाली बनवाने की कार्ययोजना में नाली बनवायेगे।
भूलना का कहना है कि हमारे यहां नाली नहीं बनी है तो सब जगह गन्दगी फैली रहती है और पुरे गांव में पानी फैला रहता है जिससे मच्छर लगते हैं और बीमारी फैलती हैं। मुन्नी बाई का कहना है कि नाली का पानी निकलने की जगह नहीं है जिससे नाली भरी रहती है और बदबू आती है। सुभाष गुज्जर का कहना है कि प्रधान ने नाली नहीं बनवाई है जिससे बहुत समस्या होती है और यहां सफाईकर्मी भी नहीं आते हैं। ब्रजेन्द्र सिंह का कहना है कि कई बार मांग क्र चुके है लेकिन हमारी सुनवाई नहीं होती है।
विभाग के लोगों ने इस बारें में जानकारी देने से मना कर दिया है।
रिपोर्टर- राजकुमारी