ललितपुर जिले के महरौनी ब्लाक का खिरिया भारन्जू गांव करीब दो तीन महीनें से खसरा की चपेट में है। गांव वालों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल से कोई सुविधा नहीं मिल रही है।
रामबाई का कहना है कि हमारे गांव में सात-आठ महीना से यह बीमारी चल रही है। ये बीमारी के दवाई करवा-करवाकर बहुत परेशान हो गये हैं।लेकिन कोई आराम नहीं है। पूरे शरीर में जलन होती है, इससे घबराहट के मारे बच्चें रोने लगते हैं। यह बीमारी तीन नातियों को हो गई है। हमरे दो ढाई हजार रूपये लगे है लेकिन आराम नहीं है।
रेखा ने बताया कि पूरे गांव के लोगों के घर-घर में यह बीमारी फैली है। कोई दवा पिलाने नहीं आता है। हम दवा करा-करा के परेशान हैं।
भारती ने बताया कि पूरे शरीर में खुजली होती है और हमको घबराहट होती है।
आशा कार्यकर्ता रामकली का कहना है कि हम विटामिन ए पिलाते है लोगों को कहा कि डाक्टर को भी दिखा दें। इसके लिये कोई कैम्प नहीं लगा है।
सरकारी अस्पताल के निरीक्षक राजेश वर्मा ने कोई भी जानकरी देने से साफ़ मना कर दिया हैं।
रिपोर्टर- राजकुमारी