ललितपुर जिले के ब्लाक बिरधा में स्वास्थ्य केंद्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहां स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं को पाने के लिए बहुत जतन करनें पड़ते हैं। इससे देवगढ़ गांव के लोगों को बहुत समस्या होती हैं।देवगढ़ से ललितपुर की दूरी पैंतिस किलोमीटर है। गांव में डिलेवरी कराने की कोई व्यवस्था नहीं है।
कांति का कहना है कि यहां का अस्पताल कभी नहीं खुलता है। ए एन एम कभी-कभी आती है। डिलेवरी के लिए बिरधा जाना पड़ता है, वहां जाने के लिए पचास रूपये और आने में पचास रूपये लगते है। सुमन का कहना है कि हमारे गांव में फोन का नेट्वर्क भी नहीं लगता है जिससे बहुत परेशानी होती है।
महरौनी ब्लाक के गांव गौना का भी बुरा हाल है। स्वास्थ्य केंद्र की हालत खस्ता है, पर यहां की ए एन एम जुझारू सरकारी कर्मचारी है। बृजलाल का कहना है कि यहां के अस्पताल में पलंग और पानी की व्यवस्था नहीं है। शीला देवी का कहना है कि यहां की ए एन एम पैसा नहीं लेती है और लोगो का अच्छे से इलाज करती है। ए एन एम गीता का कहना है कि अस्पताल में जो सुविधा नहीं है वो हम खुद बना लेते है। जो पैसा आता है वो सब अस्पताल में लगा दिया जाता है।
रिपोर्टर- सुषमा और कल्पना
Published on Jan 18, 2018