दिव्यांग: जिला ललितपुर गाँव कुम्हेडी ब्लाक महरौनी मुन्नी का कहना है जो आसमानी कार्ड नही बना है तो उसको लेकर परेशान है और कही बार अस्पताल मे चक्कर काट रहे है और हम विकलांग है तो परेशान है ना तो आवास बना है और ना शौचालय नहीं बना है तो हमारी पत्नी बाहर ले जाती है इन सभी चीजों को लेकर कही बार दरखास्त दे चुके है और अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है अगर ऐसा ही होता है तो हम अब चौराहा पर धरना पर बैठे गे अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है तो बही हम और अपने बच्चों बीबी को साथ मे लेजाकर आत्महत्या कर लेंगे क्योंकि हमारे पास खाने पीने के लिये कुछ नहीं है और ना घर भी रहने के लिये है कहा जाये और क्या करे तो हमारे पास और कोई उपाय भी नहीं है