जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गांव बूढ़ी में वोट के बदले पुलिया बनाने का वादा पूरा नहीं हुआ है। इससे गांव के लोग बहुत परेशान हैं।
रतन सिंह का कहना है कि रास्ते में पानी भरा रहता है।आने-जाने में बहुत परेशानी होती है। प्रधान, सेकेट्री कोई नहीं सुनते हैं। बरसात के मौसम में बीमार लोगों को ले जाने में बहुत परेशानी होती है, देर होने पर उनकी मौत भी हो सकती है। किशोरी लाल ने बताया कि मेरी उम्र पचपन साल है, बचपन से देखते हो गये इस टूटी पुलिया को देखते हुए, लेकिन अभी तक कुछ काम नहीं हुआ है।इस टूटी पुलिया से ट्रैक्टर निकालते है तो फंस जाते हैं। सरकार कोई सुनवाई नहीं करती है। पुष्पेन्द्र सिंह का कहना है कि हमारे गांव ए चार-पांच गांव के लोग निकालते हैं।
प्रधान छमादर का कहना है कि पुलिया के लिए मांग किया है।
एस.डी.एम. धीरेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिया की बात संज्ञान में नहीं है। जांच की जायेगी, इसके बाद कार्यवाही होगी।
रिपोर्टर- राजकुमारी
Published on Mar 8, 2018