जिला ललितपुर के पाली गांव में रहने वाले आनिल कुमार चौरसिया किसी सुपर डांसर से कम नहीं है। इनका सपना कामयाब कोरियोग्राफर और एक्टर बनना है।
आनिल कुमार का कहना है कि शुरू में डांस में अच्छा कैरियर नहीं था तो परिवार के लोग परेशान थे। मैं कोचिंग के भने डांस सीखने जाता था। भोपाल से मैनें डांस की शुरुआत की है तो मुझे की फस्ट इनाम मिलें हैं। इसके बाद कई कम्पटीशन और शो किये हैं फिर मैनें मुम्बई में डांस और कोरियोग्राफर सीखा है। मैं मीडिल क्लास के बच्चों के लिए कुछ करना चाहता हूं क्योंकि यहां के बच्चों को इस क्षेत्र में मौका नहीं दिया जाता है और मैं बताना चाहता हूं कि मीडिल क्लास वाले भी कुछ कर सकते है। लडकियों को आत्मरक्षा करना सीखाता हूं, अभी तक डेढ़सौ लडकियों को सिखा चूका हूं। मुझे कराटे में इण्डिया को इनाम दिलाना है और डांस में कैरियर बनाना है।
रिपोर्टर- कल्पना