लखनऊ। राज्य की राजधानी लखनऊ के जाने माने अस्पताल किंग जार्ज मेडिकल कालेज में हाल में चोरियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। वहां भर्ती मरीज़ और काम कर रहे लोगों के सामान से लेकर अस्पताल से दवाएं भी चोरी हो रही हैं।
पिछले छह महीनों में कम से कम चैबीस छोटी-बड़ी चोरियों के मामले सामने आए हैं। 30 अक्टूबर को अस्पताल कर्मियों ने दो लोगों को एक वार्ड में सुई और दवाएं चोरी करते पकड़ा। इनमें से एक अस्पताल में संविदा कर्मी है।
इसके पहले 27 अक्टूबर को अस्पताल के एक कर्मी की मोटरसाइकिल पार्किंग में से चोरी हो गई थी। उस ही दिन किसी ने अस्पताल के एक डाक्टर का फोन चुराने की कोशिश भी की थी। आंख, नाक, कान विभाग की नर्सों का कहना है कि वे प्रशासन में विभाग से सामान गायब होने की शिकायत कई बार कर चुके हैं पर अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। अस्पताल की पुलिस चैकी के अमरजीत सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
लखनऊ के के.जी.एम.सी अस्पताल में बढ़ रही चोरियां
पिछला लेख