जिला बांदा। इलेक्ट्रानिक दुनिया बदलने के साथ-साथ उपकरण भी तेजी से बदल रहे हैं। अब ज्यादा उपयोगी सस्ती और आकर्षक बाइक आ गई है। अगर लम्बे सफर का मजा लेना है या फिर ग्रामीण क्षेत्र में काम करना है तो छह महीने पहले लांच हुई आई स्मार्ट नाम की बाइक सबसे बेस्ट है।
बांदा शहर में प्रसिद्ध बाइक एजेन्सी मयूर हीरो के मैनेजर प्रशान्त गुप्ता का कहना है कि अपनी एजेन्सी की सभी बाइकों का इंजन उनकी एजेन्सी के सर्विस सेन्टर में बनते हैं। सर्विसिंग का काम भी हमारी ही एजेन्सी में आसानी से हो जाता है। मेरा कहना तो यही है कि लांग सफर के शौकीन आई स्मार्ट बाइक ही खरीदें। इसमें सौ सी.सी. इंजन और इसका परफार्मेस सौ सी.सी. है। एक सौ दो प्रति लीटर माइलेज और टाप स्पीड एक सौ तीस किलोमीटर प्रति घण्टा है। पांच स्पीड गियर हैं। इसकी कीमत इक्यावन हजार आठ सौ पांच रुपये है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि लांच होने से लेकर अब तक में लगभग दो हजार बाइके बिक चुकी हैं।
हम युवाओं की जरूरतों और रूचि को देखते हुए दो डिजाइन की बाइकों का लांच करने वाले हैं। साथ ही महिलाओं के हिसाब से भी बाइकें लांच करने की तैयारी है।
लंबे सफर का स्मार्ट साथी
पिछला लेख