भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 5 जून को ‘जस्टिस एंड केयर’ संगठन के लिए लंदन में धर्मदान शाम का आयोजन किया। इससे मिलने वाले धन को भारत में गरीबों की मदद करने में उपयोग करता है। आपको बता दें कि ‘जस्टिस एंड केयर’ संगठन का उद्देश्य मानव तस्करी को खत्म करना है जो हमारे आधुनिक समाज में बहुत गंभीर संकट है।
कोहली के इस शाम के लिए दस लोगों के लिए टेबल बुक करने के लिए लोगों ने करीब दो से तीन हज़ार पाउंड (लगभग 3 लाख रुपये) तक का भुगतान किया है। इसमें एक नीलामी भी आयोजित हुई जहां मेहमान स्टार क्रिकेटरों की यादगार चीजों और अनमोल उत्पादों को खरीदने के लिए बोली लगाईं गई।
‘जस्टिस एंड केयर’ संगठन देश के भीतर और अन्य देशों में काम करती है, और अब ये संगठन विराट कोहली की अपनी धर्मदान संस्था ‘कोहली फाउंडेशन’ के साथ ही जुड़ गइ है।
लंदन में धर्मदान शाम देकर विराट ने जीता सबका दिल
पिछला लेख