2012 में भाजपा पार्टी के साथ असम में जुड़ी प्रदेश के कार्यकारी सदस्य बेनजीर अरफान को म्यांमार से निकाले जा रहे रोहिंग्या शरणार्थियों के साथ हमदर्दी दिखाने के लिए निलंबित कर दिया है।
अरफान ने बताया की प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने गुरुवार को उन्हें पार्टी से निष्कासित करते हुए व्हाट्सएप पर निलंबन पत्र भेजा।
अरफान ने म्यांमार के रखाइन प्रांत में जातीय हिंसा से विस्थापित शरणार्थियों के समर्थन में आयोजित एक बैठक को समर्थन दिया था। इनमें से कुछ शरणार्थियों ने भारत में प्रवेश किया है। भारत से रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस भेजने के सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है।
अरफान ने निलंबित होने पर अपना विरोध जताया है।