खबर लहरिया ताजा खबरें रेलवे सुरक्षा बल ने कर्मचारियों के लिए जारी किये सुरक्षा निर्देश

रेलवे सुरक्षा बल ने कर्मचारियों के लिए जारी किये सुरक्षा निर्देश

साभार: विकिपीडिया कॉमन्स

रेलवे में काम करने वाली महिलाओं के सुरक्षित माहौल बनाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने सभी कर्मचारियों के लिए ये निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में उन्हें फेसबुक पर कोई फ्रैंड रिकवैस्ट, व्हाट्सएप मैसेज या दो अर्थों वाली बातें नहीं करेगा। ये निर्देश इस बात को ध्यान में रखकर दिए गए हैं ताकि महिलाओं को सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित कार्य स्थान मिल सके। महिला कर्मचारियों द्वारा कई बार शिकायत करने पर यह दिशानिर्देश जारी किए गए हैं और तब इन बातों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया जब महिला पुरुष स्टाफ के साथ अकेली हो। इस आदेश में आरपीएफ के महानिदेशक धर्मेंद्र कुमार ने 15 जनवरी को दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कियह देखा गया है कि पोस्ट और चौकी पर महिला कर्मियों को तैनात करते समय उन्हें उचित और सुरक्षित काम कर पाने के लिए उचित देखभाल नहीं की जा रही है। आदेश में यह भी कहा गया है, “इस संबंध में महिला कर्मियों से कई शिकायतें मिली हैं, जो पुरुष सहयोगियों और पर्यवेक्षकों के अनुचित व्यवहार का आरोप लगाती हैं। इसलिए महिला कर्मियों के हितों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने और ज़ोनल और विभागीय स्तरों पर एक तंत्र विकसित करने के लिए किसी भी तरह के मुद्दे को बिना किसी देरी के निपटारे और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवश्यक है।