केरल के इडुक्की जिले के रहने वाले श्रीनाथ ने रेलवे की फ्री वाई फाई की मदद से केरल राज्य की नौकरी की परीक्षा पास की। श्रीनाथ ने फ्री वाई फाई की मदद से पढ़ाई की सामग्री को एकत्र किया और काम के दौरान वह हेड फोन कान में लगाकर इस सामग्री को याद करते थे। श्रीनाथ केरल के एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन के एक कुली हैं, उन्होंने अपनी मेहनत के दम से वो काम कर दिखा है, जिसे करने में लोगों को कड़ी मेहनत के साथ पर्याप्त संसाधनों की जरुरत होती है। 27 साल के श्रीनाथ ने केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है।
2015 में केन्द्रीय सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत देष के रेलवे स्टेशन में फ्री वाई फाई की सुविधा की शुरुआत की गई। लेकिन इस सुविधा का फायदा श्रीनाथ जैसा शायद ही किसी ने लिया होगा। श्रीनाथ ने केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा पहले भी दो बार दी थी, लेकिन उन्हें उसमें कामयाबी नहीं मिली थी। तीसरे प्रयास में श्रीनाथ ने 83 प्रतिशत अंक से ये परीक्षा पास की। श्रीनाथ ने 12वीं तक की पढ़ाई मलयाली माध्यम में की है।