धाविका दुति चंद, रिओ ओलंपिक्स की 100 मीटर दौड़ के लिए चुन ली गयी हैं. पी.टी. ऊषा के बाद चंद दूसरी भारतीय महिला हैं जो 100 मीटर की दौड़ के लिए ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
कज़ाकिस्तान में हुई 26वीं जी कोसानोव मेमोरियल इंटरनेशनल प्रतियोगिता में दुति चंद ने 11. 30 सेकंड में 100 मीटर पूरे किये. ओलंपिक्स में भाग लेने के लिए 100 मीटर को 11.32 सेकंड में पूरा करना होता है और दुति ने इससे भी कम 0.02 सेकंड में पूरा कर लिया था.
इस साल दुति चंद ने काफ़ी सफ़लता हासिल की. पिछले महीने, चीन के आई.एय.एय.एफ़ विश्व प्रतियोगिता में, 4.100 मीटर भाग में चंद ने नया राष्ट्रिय रिकॉर्ड बनाया.
दुति के जेंडर को होने वाले विवाद और अपमान को झेलने के बाद दुति अपने खेल पर काफ़ी मेहनत कर रहीं हैं, जिसका परिणाम ओलंपिक्स में देखने को मिलेगा.