कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर स्वागत किया। जस्टिन ट्रूडो के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को भारत–कनाडा के बीच संबंधों को और मजूबत करने के दिशा में उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है।
दरअसल जब प्रधानमंत्री मोदी अन्य विदेश राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत की तरह पीएम ट्रूडो की अगवानी करने एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचे तो कनाडा में यह अटकलें तेज हो गईं कि कनाडा में सिख कट्टरपंथ का बढ़ना भारत में ट्रूडो की अनदेखी की वजह है। न सिर्फ पीएम मोदी बल्कि केंद्र सरकार के मंत्रियों और आगरा दौरे के वक्त सीएम योगी की पीएम जस्टिन ट्रूडो से दूरियों ने इन अटकलों को और तेज कर दिया था। हालांकि सरकारी सूत्रों ने इन अटकलों को खारिज किया है।
बता दें कि कनाडाई पीएम ट्रूडो 7 दिन के भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के कई शहरों का दौरा किया और ऐतिहासिक स्थलों की भव्यता का आनंद उठाया।