जिला रायबरेली, ब्लाक बछरावां, गांव राईं। 5 अगस्त को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अचानक रायबरेली जिले पहुंचे और दो अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया।
मुख्यमंत्री ने राईं गांव के प्रधान और गांव वालों के साथ चैपाल की और विकास योजनाओं का मुआइना किया। चैकिंग के तहत कमियां पाए जाने पर उन्होंने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी और सप्लाई इंस्पैक्टर को सस्पेंड कर दिया।
रायबरेली कई सालों से कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी का क्षेत्र रहा है। एक स्थानीय नेता ने कहा कि अब तक कांग्रेस के राहुल गांधी ही गांव जाकर चैपाल बुलाने के लिए जाने जाते थे।
रायबरेली में अखिलेश
पिछला लेख