भाजपा नेताओं ने गुजरात और हिमाचल चुनाव के बाद अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी। जिसके चलते भाजपा के बड़े नेता कर्नाटक में परिवर्तन यात्रा कर रहे हैं।
इसी दौरान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक के हुबली में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ”हनुमान जी की पूजा नहीं करते, टीपू सुल्तान की पूजा कर रहे हैं। यह मानसिकता का अंतर है, क्योंकि कांग्रेस से विरासत में जो राहुल गांधी को एक माफिया राज मिला है, वो पूरे देश में उसे लागू करना चाहते हैं।”
योगी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है। कर्नाटक भी कांग्रेस को खारिज कर देगा तो टीपू सुल्तान की पूजा करने वाला कोई नहीं रहेगा।
बता दें कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की ओर से 18वीं शताब्दी के शासक टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर खूब बवाल हो रहा है। कर्नाटक सरकार साल 2015 से 10 नवंबर को टीपू सुल्तान की जयंती मनाती आ रही है।