उत्तर प्रदेश के फूलपुर और गोरखपुर में 11 मार्च को होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इन चुनावों में सीधे तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस दौरान, इलाहाबाद में एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा, ‘आपने प्रदेश में एसपी का शासन देखा है जिसमें प्रति सप्ताह दो दंगे होते थे। दंगाइयों को प्रश्रय दिया जाता था। वहीं पिछले 11 महीनों में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ।‘
उन्होंने होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर सभी का शुक्रिया जताते हुए कहा, ‘पिछले 11 महीनों के दौरान राज्य में एक भी दंगे नहीं हुए हैं। आप ने हाल ही में होली मनाई है। मैंने अधिकारियों से कहा कि होली साल में एक बार ही आती है। मुस्लिम भाइयों से मैंने नमाज का वक्त बदलने के लिए अपील की। उनके सहयोग की बदौलत यह संभव हो पाया है और इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। ‘