ताजमहल को लेकर चल रहे विवाद के बीच यूपी सीएम योगी आज ताज महल का दीदार करने पहुंचे हैं। वह अयोध्या, बुंदेलखंड, बिजनौर और बनारस के बाद आज आगरा दौरे पर हैं।
आगरा पहुँच कर उन्होंने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया और वहां झाड़ू भी चलाया।
ताज महल पर पिछले कई दिन से जारी विवादों के बाद मुख्यमंत्री का दौरा बहुत महत्वपूर्ण है।
सीएम योगी आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आज कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही भाजपा के करीब 500 कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पश्चिमी गेट पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे।
योगी भाजपा के ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे, जो ताज महल का भ्रमण करेंगे। वह ताज महल से आगरा किले के बीच पर्यटक मार्ग की आधारशिला भी रखेंगे। वह ताजनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से विकास योजनाओं पर 370 करोड़ रुपये खर्च करेंगे।
बता दें कि ताजमहल का निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में करवाया था। मोहब्बत की मिसाल के तौर पर इस इमारत की गिनती दुनिया के 7 अजूबों में से की जाती है। 1648 के आसपास माना जाता है कि इस खूबसूरत इमारत का निर्माण कार्य पूरा हुआ था।