‘नया अयोध्या’ योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में सरयू नदी के पास भगवान राम की एक विशाल मूर्ति बनाने की तैयारी कर रही है।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से राज्य के पर्यटन विभाग ने इसका एक आवेदन पत्र गवर्नर राम नाइक को भेजा है।
राज भवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पर्यटन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अवनीश कुमार अवस्थी ने यह आवेदन पत्र तैयार किया है। इसमें 18 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाले दीवाली समारोह के लिए तय किए गए कार्यक्रमों की जानकारी लिखी गयी है। विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) से मंजूरी मिलने के बाद मूर्ति को सरयू घाट पर बनाया जाएगा।
अखबारी सूत्रों के अनुसार, नदी के तट पर राम कथा गैलरी, दिगंबर अखाड़ा परिसर में कार्यक्रम भवन और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं बनाने की भी योजना है। अयोध्या के एकीकृत विकास के लिए राज्य सरकार ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को 195.89 करोड़ की मांग भेजी है और मंत्रालय राज्य सरकार को अब तक 133.70 करोड़ रुपये दे चुका है।
18 अक्टूबर को शहर में दीपोत्सव कार्यक्रम होगा, जिसमें 1.71 लाख दीये राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे।