उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र बढ़ावा देने के लिये ‘यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा‘ लाइन के साथ प्रचार के लिये गीतकार एवं लेखक प्रसून जोशी को इसमें शामिल किया है।
एक अंग्रेजी अख़बार के अनुसार, राज्य की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हम पर्यटन क्षेत्र को बडे़ पैमाने पर प्रोत्साहित करने के लिये कटिबद्ध हैं। हमने प्रचार–प्रसार के लिये प्रसून जोशी को अपने साथ जोड़ा है। इसकी लाइन ‘‘यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा’’ लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार इस समय पर्यटन स्थलों पर बुनियादी सुविधाओं को विकसित कर रही है और उनका सौन्दर्यीकरण कर रही है। विभिन्न योजनाओं के तहत रामायण, बुद्ध, कृष्ण, धार्मिक एवं अन्य सर्किट विकसित किये जा रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई जिलों में महोत्सव भी हो रहे हैं।
वहीं, हवाई सम्पर्क के बारे में कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू के सवाल पर मंत्री ने कहा कि हवाई सम्पर्क के लिये पांच समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में हमारी सरकार ने 10 महीने में जो किया है वह पिछले 40 वर्ष में नहीं हो सका।