योगी सरकार ने मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे कुर्ता पायजामा नहीं बल्कि अन्य स्कूलों की तरह ही पैंट शर्ट अनिवार्य कर दिया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए योगी सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मदरसों में पहने जाने वाले कुर्ते पायजामे की जगह अब बच्चों को पैंट शर्ट पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक यहां बच्चे ऊंचे पायजामे पहनकर आते थे, जिससे उनकी पहचान एक धर्म विशेष से होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी बच्चों के ड्रेस कोड पर भी विचार चल रहा है और जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
बता दें कि योगी सरकार इन दिनों मदरसों को आधुनिक बनाने और इनमें होने वाले मुख्य सुधारों पर जोर दे रही है। योगी सरकार पहले ही मदरसों के सिलेबस में बदलाव कर चुके हैं। यहां के पाठ्यक्रम में गणित, हिंदी और इंग्लिश को भी लागू कर दिया गया है।
वहीं अब योगी सरकार एक बार फिर मदरसों के बच्चों के ड्रेस कोड को लेकर भी गंभीर नजर आ रही है और जल्द ही इसमें बड़ा फैसला हो सकता है।