यूपी के आजमगढ़ जिले में 30 जून को आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
प्रतिमा तोड़े जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राजापट्टी गांव की है. जहां पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि गांव में स्थित आंबेडकर की प्रतिमा फिर से तोड़ दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि, इस मूर्ति तोड़े जाने की घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है, पुलिस उसकी जांच कर रही है.
त्रिपुरा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में लेनिन, पेरियार और श्यामाप्रसाद मुख़र्जी की मूर्तियों को तोड़ने की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने का मामला सामने आया था. फिलहाल पुलिस ने मूर्ति तोड़े जाने के बाद भड़के हंगामे को शांत कर दिया है. एसडीएम ने भी दूसरी मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया है.