भारतीय क्रिकेट में युवराज ने बहुत योगदान दिया है उनकी कई पारियां कभी ना भूल पाने वाली है, ऐसी ही एक पारी है जिसे शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी कभी भुला पाए। जी हाँ! जब युवराज सिंह ने एक ही ओवर पर लगातार छह छक्के लागाये थे।
आज के दिन को युवराज सिंह ने हमेशा हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज कर दिया। आज से ठीक दस साल पहले यानी 19 सितम्बर 2007 को भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 विश्व कप का मैच चल रहा था उस मैच में युवराज सिंह ने इंग्लैण्ड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे। युवराज ने इस मैच में अर्धशतक लगाने के लिए केवल 12 गेंद लिए थे जो अब तक का विश्व रिकॉर्ड है, यह टी-20 क्रिकेट मैच का पहला ऐसा मौका था जब किसी खिलाड़ी ने लगातार छह छक्के लगाए थे और मैच का नतीजा यह हुआ कि भारत ने इस मैच को 18 रन से जीत जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। ये वही विश्कप था जिसके फ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहली बार हुए टी-20 का पहला खिताब अपने नाम किया था।