भारत ने मोहाली में खेले गए तीसरे एकदिवसीय में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। 23 अक्तूबर को खेले गये मैच में विराट कोहली ने 154 रनों की शानदार पारी खेली और भारत ने 49वें ओवर में मैच जीत लिया। कोहली के अलावा कप्तान धोनी ने भी 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को सीरीज में 2-1 की बढ़त दिला दी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 151 रन जोड़े, जिसका न्यूजीलैंड के पास इसका कोई जवाब नहीं था। कोहली को उनके 26वें शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 16वां शतक पूरा किया।
वहीँ, मलेशिया में चल रहे एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हरा दिया। तीन मैचों में ये भारत की दूसरी जीत थी और अंक तालिका में 7 अंकों के साथ टीम पहले स्थान पर पहुँच चुकी है।
दूसरी तरफ, भारतीय कबड्डी टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कबड्डी के खेल में भारत का कोई सानी नहीं है, 2016 कबड्डी विश्वकप में भी टीम इंडिया ही चैंपियन रही है। पहले हाफ़ में ईरान ने भारत पर 18-13 से बढ़त ले रखी थी। लेकिन दूसरे हाफ़ में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ईरान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
अजय ठाकुर ने कबड्डी विश्वकप 2016 में सबसे ज़्यादा रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले रेडर भी बन गए, भारत के इस शेर ने इस मैच में 12 रेड प्वाइंट्स हासिल किए। अजय ठाकुर के इस कमाल के प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ईरान को 38-29 से शिकस्त दी। दूसरे हाफ़ में भारत ने कुल 25 अंक हासिल किए, जबकि ईरान को सिर्फ़ 11 अंक दिए। एक बार फिर भारत का कबड्डी और ईरान पर दबदबा क़ायम है।
यह हफ्ता रहा भारत की जीत के नाम….
पिछला लेख