मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आने वाले दिनों में बारिश, धूल भरी आंधी और तूफान का अनुमान जाहिर किया है।
मौसम विभाग ने बयान में कहा है कि मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, जालौन, इटावा, औरेया, गोंडा, बस्ती, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और सुल्तानपुर जिलों में तेज धूल भरी आंधी चलेगी और बारिश हो सकती है।
इससे पहले गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। बारिश की वजह से आज सुबह तापमान में गिरावट आई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ये प्री-मॉनसून की दस्तक है।
मौसम विभाग ने बुधवार को गुजरात और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। विभाग ने कहा कि मानसून लगभग एक हफ्ते से सुस्त हो गया था। जो फिर सक्रिय हो गया है और उत्तर की तरफ बढ़ने लगा है। मानसून ने झारखंड और बिहार में भी दस्तक दे दी है।