जिला बनारस, ब्लाक चोलापुर, गांव छितमपुर में शौचालय है न आवास, न तो पानी की व्यवस्था है। इस कारण यहां के लोग बहुत परेशान हैं।
नथुनी ने बताया कि यहां शौचालय नहीं बने हैं कुछ लोगों ने अपने खुद शौचालय बनवायें हैं।
जनाई का कहना है कि हमारे आवास नहीं है, पन्नी डालकर रहते है। बरसात में तो बैठने तक की जगह नहीं रहती हैं।
शीला ने बताया कि यहां के हैण्डपम्प के हाल बहुत खराब है, गन्दा पानी निकलता है बच्चें पानी पीकर बीमार हो जाते हैं।
सरिता का कहना है प्रधान कहते है कि हमें वोट नहीं दिया है तो आवास नहीं देगें।
प्रधान रीता देवी ने बताया कि जो पात्र है उनको आवास दिये जायेंगे अपात्रों को नहीं दिए जायेंगे। जैसे सीरियल नम्बर से लोगों के आवास आयेंगे वैसे दिए जायेंगे। लोग झूठ बोलते हैं कि प्रधान को बीस हजार रूपये दिए है। यह विरोधी पक्ष कर रहा है, हमने किसी से एक रूपये नही मांगे है। किसी के नाम का आवास किसी दूसरे को कैसे दे सकते हैं।
रिपोर्टर- सुशीला देवी