उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर के डिबाई पुलिस स्टेशन के एसएचओ परशुराम का कथित वॉट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चैट के सामने आने से ऐसा हड़कंप मचा कि बुलंदशहर के एसएसपी केबी सिंह ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। वहीं, घटना में कथित रूप से शामिल एसएचओ को निलंबित भी कर दिया गया।
सामने आई चैट में एसएचओ परशुराम अज्ञात व्यक्ति से कह रहे हैं कि योगी सरकार में ‘हर जगह पैसा चल रहा है।’ एसएचओ ने इस चैट में कहा, ‘भाई योगी सरकार है। हर जगह पैसा चल रहा है। मेरे को खुद नोएडा से बुलंदशहर आने में एडीजी को 50 हजार रुपये देने पड़े।’ जबकि, मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने पूरी घटना को किसी की शरारत बताया है।
उधर, एडीजी प्रशांत कुमार ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा, ‘यह बकवास है और कोई हमारी छवि खराब करने के लिए शरारत कर रहा है।’
मेरठ रेंज के आईजी राम कुमार ने बताया कि यह एक रूटीन ट्रांसफर था। उन्होंने संभावना जताई कि यह किसी ने यूपी पुलिस की छवि को खराब करने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।
वहीं ये भी बताया जा रहा है कि इन सभी चर्चाओं के बीच वॉट्सऐप पर एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।