मेरठ में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने की घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, गृह मंत्रालय ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर जांच पड़ताल के लिए खास टीम भेजी है।
बता दें कि मेरठ के मवाना खुर्द में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया गया था। दलित समाज के लोगों ने इसका बड़ा विरोध करते हुए सड़क जाम कर दी थी। अफसरों ने मौके पर जाकर भीड़ को शांत करने के बाद नई प्रतिमा लगवाकर वहां पुलिस तैनात कर दी थी।
इसके बाद बसपा प्रमुख मायावती ने मवाना खुर्द में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की निंदा करते हुए ऐसा करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की।
वहीं, मेरठ में समाजवादी पार्टी ने मवाना खुर्द में मूर्ति तोड़े जाने के खिलाफ यूपी सरकार की प्रतीकात्मक अर्थी निकालने के बाद उसे आग के हवाले किया। समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर महापुरुषों के अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहती है।