हरियाणा के एक पशु कल्याण समूह ने मध्य प्रदेश पुलिस में महिला और बाल विकास मंत्री ललिता यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की अपील की।
यादव पर आरोप है कि उन्होंने छतरपुर में बारिश के लिए देवताओं को खुश करने के लिए मेंढकों की शादी कराई। शादी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और दावत भी दी गई।
ऐक्टिविस्ट नरेश काडयान ने बताया कि मंत्री को इसके लिए तीन साल तक की सजा हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में बारिश के लिए अजब तरीके निकालने की प्रथा काफी समय से चली आ रही है।
बताया जा रहा है कि मंत्री ललिता यादव ने मेंढकों की शादी कराने के बाद उन्हें आशीर्वाद भी दिया। काडयान ने कहा कि ललिता ने टीवी पर इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने बुंदेलखंड के सूखा प्रभावित इलाकों के लिए शादी कराई थी। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजकों और प्रमोटरों पर क्रूरता के लिए एफआईआर की जी सकती है।