भारत के सबसे बड़े समूह के व्यापारी मुकेश अंबानी फोर्ब्स की ताजा सूची में अमीर भारतीयों की में पहले स्थान पर बरकरार हैं।
अंबानी इस सूची में लगातार 10वें साल भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बनकर उभरे हैं। उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 38 अरब डॉलर पहुंच गई है।
पत्रिका के अनुसार, देश की तीसरी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी 19 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पिछले साल की तुलना में दो स्थान की छलांग लगाई है।
हिंदुजा ब्रदर्स 18.4 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर, लक्ष्मी मित्तल 16.5 अरब डॉलर के साथ चौथे तथा पल्लोनजी मिस्त्री 16 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर रहे हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि आर्थिक सुस्ती के बाद भी शीर्ष 100 अमीर लोगों की संपत्ति में 26 प्रतिशत इजाफा हुआ है।
फॉर्ब्स ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति में 153 अरब डॉलर यानी 67 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस तरह वह शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ ही एशिया के शीर्ष पांच अमीरों में शामिल होने में सफल रहे हैं।