जिला छतरपुर के देरी गांव में मीटर नहीं लगा पर बिजली का बिल उन्नीस हजार आया है। इसके बारें में बिजली विभाग के कनिष्ठ मंत्री आर.जे. चौरसिया का कहना है कि इस बारें में कोई जानकारी नहीं है, अब पता चला है तो जांच के बाद कार्यवाही करेगें।
प्यारी बाई का कहना है कि मीटर नहीं चला है तो किस बात का बिल भेजा है। हम गरीब लोग इतना बिल कैसे भरेगें। घर का खर्चा तो चला नहीं पाते हैं, हमारे पास न जमीन है न खेती है।
रामप्रसाद का कहना है कि खम्भे से कोई कनेक्शन नहीं है फिर भी मेरे नाम से बिल आ रहा है। हीराबाई का कहना है कि एक बल्फ और एक पंखा चलता है, तब भी बिल ज्यादा आता है।
रिपोर्टर- नसरीन
Published on Mar 22, 2018