दुनिया भर में 100 से ज़्यादा जगह विमान उड़ाकर ले जाने वाली ब्रिटेन की केट मैकविलियम्स 26 साल की हैं। वे दुनिया की सबसे कम उम्र की कमर्शियल एयरलाइन कैप्टन हैं।
केट ने एयर कैडेट्स के रूप में विमान उड़ाना उस समय शुरू किया, जब वो 13 साल की थी।
हाल ही में उन्हें कैप्टन की रैंक मिली है। उन्होंने बताया, “मेरे लिए उम्र मायने नहीं रखती। मैंने वही ट्रेनिंग ली है और कोर्स पास किया है, जो अन्य कैप्टन करते हैं। मैंने अपनी कम उम्र के बजाय अपने आप को साबित किया है। ये अलग बात है कि मुझसे हर बार मेरी उम्र पूछी जाती है।”
केट मैकविलियम्स का कहना है कि जब वे अपनी उम्र बताती हैं, तो लोगों को सुखद आश्चर्य होता है और लोग उनकी उपलब्धियों से प्रभावित भी होते हैं।
केट ने गैटविक एयरपोर्ट से एयरबस ए-319 और ए32 विमानों को उड़ाया है और विमान उड़ाकर आइसलैंड, इसराइल और मोरक्को समेत कई देश जा चुकी हैं।
बता दें कि दुनिया भर में सिर्फ़ 5 प्रतिशत महिलाएँ ही कमर्शियल पायलट हैं।