बैगा आदिवासी मध्य प्रदेश के रजनी सराई में अपने आवास अधिकार को मानाने के लिए इकठ्ठा हुए । जनवरी 2016 में वो भारत के सबसे पहले समुदाय थे जिन्हे ये अधिकार मिला है
बैगा आदिवासी भारत के 75 विशेष रूप से असुरक्षित समूह में से एक है जिन्हें अब धिन्दोरी ज़िले के 7 गांव में वास अधिकार मान्यता मिला है
गोदना बैगा संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है | इनके समुदाय में समरूप प्रकार की गोदना की जाती है
इस आदिवासी समूह में कुल 1,50,000 लोग है जो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के जंगल क्षेत्रों में रहते है
बैगा समूह झूम कृषि, वन उपज और मछली पकड़ने पर निर्भर है
लेख साभार: डाउन टू एअर्थ
फोटो साभार: विकास चौधरी