खबर लहरिया वेब स्पेशल मिलिए बैगा आदिवासी से

मिलिए बैगा आदिवासी से

1

बैगा आदिवासी मध्य प्रदेश के रजनी सराई में अपने आवास अधिकार को मानाने के लिए इकठ्ठा हुए । जनवरी 2016 में वो भारत के सबसे पहले समुदाय थे जिन्हे ये अधिकार मिला है 

2

बैगा आदिवासी भारत के 75 विशेष रूप से असुरक्षित समूह में से एक है जिन्हें अब धिन्दोरी ज़िले के 7 गांव में वास अधिकार मान्यता मिला है 
3
गोदना बैगा संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है | इनके समुदाय में समरूप प्रकार की गोदना की जाती है 
4
इस आदिवासी समूह में कुल 1,50,000 लोग है जो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के जंगल क्षेत्रों में रहते है 

5

बैगा समूह झूम कृषि, वन उपज और मछली पकड़ने पर निर्भर है 

लेख साभार: डाउन टू एअर्थ
फोटो साभार: विकास चौधरी