परिचय– सनी धालीवाल
–भारत में होने वाले अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप के लिए एनआरआई खिलाड़ी सनी धालीवाल को चुना गया है। सनी और उनका परिवार पिछले बीस सालों से कनाडा में रहते हैं।
-16 साल के सनी पहली बार भारत की तरफ से खेलने जा रहे हैं। सनी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अंडर-17 के लिए अप्लाई किया।
–सनी ने ब्रोम्टन ईस्ट सॉकर क्लब के ई-10 लीग से शुरुआत की। 2011 में वेस्टब्रिज क्लब ज्वाइन किया था। इसके बाद वह नार्थ मिससॉकर क्लब से जुड़ गये। जहाँ उन्हें मैच फ़ीस के तौर पर 200 डॉलर मिलते थे।
-2015 में टोरंटो फुटबाल क्लब ने सनी को बुलाया। जिसके बाद उन्हें बोल्टन बांडरर की तरफ से उन्हें 27000 पाउंड का ऑफर मिला। लेकिन तब तक उन्होंने अपना मन बना लिया था कि वह भारत के लिए खेलेंगे।
–उनकी 6 फुट और 5 इंच की लम्बाई ने उन्हें भारतीय टीम में गोलकीपर के तौर पर शामिल होने मदद की।