बी सी सी आई ने भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज को आने वाले “आई सी सी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप कवालीफायर्स” के लिए कप्तान चुना है। 14 खिलाडियों की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान वो बनेंगी फरवरी में आने वाले मैचेस के लिए जो कोलोंबो, श्रीलंका में खेले जायेंगे। टीम में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधना, वेदा कृष्णामूर्ति, देविका वैद्य, झूलन गोस्वामी जैसे दिग्गज और होनहार खिलाड़ी हैं।
मिताली भारत की बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और उन्होंने अपना कौशल 17 साल की उम्र में 1999 में पहले दर्शाया था। आयरलैंड के खिलाफ उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था और उन्होंने 114 रन बनाये थे। उन्हें 2003 में अर्जुन पुरस्कार भी दिया गया है।
आई सी सी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनेंगी मिताली राज
पिछला लेख