मुंबई स्थित एक कुरियर कंपनी में काम करनेवाले रमेश ने अपने मालिक के यहां से 80 लाख रुपये की चोरी की और वृंदावन में भंडारा करने के साथ ही भिखारियों को भी करीब 2-2 हजार रुपये बांटे।
जब मुंबई पुलिस को इस तरह के काम की भनक लगी तो टीम ने रेकी करके आरोपी को पकड़ लिया और तमाम चीजें बरामद की है।
दरअसल, मुंबई के कुरियर कंपनी के मालिक मिथुल पटेल के यहां 7 अप्रैल को करीब 80 लाख रुपये की चोरी हुई। इस संबंध उन्होंने अपने कर्मचारी रमेश भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
रमेश भाई गुजरात के पाटन में तहसील राधनपुर के भिलोट गांव का रहने वाला है। पुलिस ने लंबी मशक्कत के बाद उसे यहाँ चैतन्य विहार में एक मकान से अरेस्ट किया।
वृंदावन पुलिस ने बताया कि यहाँ पर भंडारा कराने की बात कहकर रमेश ने किराये पर कमरा लिया था। मुंबई और कोलकाता घूमने के बाद 15 दिन पहले ही वह वृंदावन आया था।
इस दौरान उसने ने वृंदावन में भंडारे में तक़रीबन 7-8 लाख रुपये खर्च किए। साथ ही भिखारियों को 2-2 हजार रुपये बांटे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 10 लाख 68 हजार रुपये, 5 मोबाइल और 118 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।