यूपी में पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन में सरकारी बंगला खाली करने के आदेश के बाद यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बंगले के बाहर एक नई नेमप्लेट देखी गई जिसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
कोर्ट के आदेश के चार दिन बाद मायावती के बंगले 13ए माल एवेन्यू में श्री कांशीराम जी यादगार विश्राम स्थल के नाम का साइनबोर्ड मिला।
बीएसपी(बहुजन समाजवादी पार्टी) के एक सीनियर लीडर से बात करने पर पता चला कि इस बंगले के बाहर इस तरह का बोर्ड लगाने की वजह है कि इस बंगले में मान्यवर कांशीराम से जुड़ी कई यादें और उनकी मूर्ति लगी है इसलिए एक बोर्ड लगाया गया।
वहीं, यूपी के एक सेक्रेट्री से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने ने कहा कि इस तरह का बोर्ड लगाकर वो बंगले को किसी गेस्ट हाउस या म्यूजियम में नहीं बदल सकते।
हालांकि फिर भी हम पुराने दस्तावेजों को चेक करेंगे और इसकी जांच करेंगे। अगर ऐसा कुछ होता तो ये बोर्ड बहुत पहले ही लगा लिया गया होता। ये बंगला मायावती के नाम था इसके अलावा इसका इस्तेमाल निजी घर के तौर पर होना था और किसी तरह का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।