दलेर मेहंदी को साल 2003 के मामले में पटियाला कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उन्हें 2 साल की सजा सुनाई. लेकिन जेल जाने से पहले ही उन्हें बेल मिल गई है.
बता दें कि मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी पर गैरकानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजे जाने के चलते साल 2003 में मामला दर्ज किया गया था। दलेर और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप था कि उन्होंने कुछ लोगों को अपनी मंडली का सदस्य बताकर गैरकानूनी तरीके से विदेश भेजा था जिसके बदले में उनसे अच्छी खासी रकम वसूली थी।
मेहंदी भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका में एक शो के नाम पर अपने साथियों की दो मंडलियों के साथ 10 लोगों को गैर कानूनी तरीके से वहां छोड़ दिया था।
हालांकि ये पहली और आखरी बार नहीं था इसी प्रकार एक अभिनेत्री के साथ अमेरिकी यात्रा पर गए दलेर ने कथित तौर पर तीन लड़कियों को सैन फ्रांसिस्को छोड़ दिया था।
दोनों भाई फिर कुछ अभिनेताओं के साथ शो के लिए अमेरिका गए थे और इस दौरान तीन लड़कों को न्यू जर्सी में छोड़ दिया गया था।
बख्शीश सिंह नाम के शख्स की शिकायत के आधार पर पटियाला पुलिस के दलेर और उनके भाई शमशेर के खिलाफ मामला दर्ज करते ही दलेर बंधुओं के खिलाफ धोखाधड़ी की और 35 शिकायतें दर्ज की थी।