हरियाणा के परिवार की जुड़वां बहनें नुंग्शी और ताशी मलिक दुनिया भर में शोहरत कमा रही हैं। 23 साल की छोटी सी उम्र में दोनों बहनें कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं।
2013 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली यह पहली जुड़वां बहनें हैं। इसके अलावा उनके खाते में कई ऐसी उपलब्धियां हैं, जिन्होंने उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है।
नुंग्शी मलिक और ताशी मलिक दुनिया की सबसे पहली जुड़वां बहने हैं, जिन्होंने 7 महाद्वीपों की प्रमुख चोटियों पर चढ़ाई का गौरव हासिल किया है।
ये दोनों बहने अपनी ये शोहरत ‘लिंग समानता’ को समर्पित करती हैं।
नुंग्शी और ताशी ने अपनी एक संस्था भी बनाई है, जिसका मक़सद घर के बाहर लड़कियों की हिस्सेदारी को बढ़ावा देना है।
माउंट एवरेस्ट फतेह कर दुनिया के लिए मिसाल बनी जुड़वां बहनें
पिछला लेख