जिला महोबा, तहसील कुलपहाड़, गांव दादरी में गौशाला बनाई गए हैं जिससे कई बार कहने के बावजूद अन्ना पशुओं को गौशाला में नहीं रख रहे हैं गाँव के लोगों ने प्रधान पर आरोप लगाया कि 21 जुलाई को प्रधान और उनके चमचों ने अन्ना जानवर खोल दिए जिससे हमारे खेतों की फ़सल जानवर खा गये| जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने 22 जुलाई को एसडीएम को प्रधान के खिलाफ़ ज्ञापन दिया है| किसान का आरोप है कि एक तो बारिश नहीं हो रही है दूसरी बार सरकारी गौशाला में बनाई गई हैं तो क्या देखा वह के लिए बनाए गए हैं आज तक प्रधान नहीं रखा है और हम लोग अगर रखते हैं तो रात के निकाल देते हैं एसडीएम् ने जाँच कर कार्यवाई करने का किसानों को भरोसा दिलाया है