शादी में हंसी खुशी आ रहे थे क्या मालूम था कि सही सलामत घर नहीं पहुंच सकेगें। यह घटना हैं महोबा जिले के कोतवाली की। जहां 8 फरवरी को एक स्कार्पियों चालक ने नौ लोगों को रौदनें की कोशिश की, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गये हैं।
घायल के परिजन रवि ने बताया कि शादी का निमंत्रण करके वापस आ रहे थे। स्कार्पियों चालक अपने मालिक के यहां गाड़ी खड़ी कर दिया, कहने लगा मैं अब छोड़ने नहीं जाऊंगा, हमनें स्कार्पियों बुक किया था जब वो छोड़ने नहीं गया तो हम पैदल जाने लगे फिर वो चालक पीछे से गाड़ी लेकर आया और सभी के ऊपर चढ़ा दिया। विजय का कहना है कि चालक का इरादा था कि सबको जान से मार डालें इसलिए पीछे से गाड़ी चढ़ा दी। बीच में खम्भा पड़ गया तो कुछ लोग बच गये और कुछ लोगों को मारकर भाग गया। अभी तक पकड़ा नहीं गया हैं।
इस घटना पर एस.पी. एन. कोलांची पहुंच कर घटना की जानकारी ली। साथ ही ड्राइवर पर 302 के तहत मुकदमा लिखने का आदेश दिया हैं।
रिपोर्टर- सुनीता प्रजापति
Published on Feb 8, 2018