जिला महोबा।10 अक्टूबर को शुक्रवारी बाजार में ज्ञान सिंह को तीन लोगों ने अवैध खनन के कारण हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गया है।पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करके जेल भेज दिया है।
ज्ञान सिंह का कहना है कि मैं रात दस बजें होटल से खाना खाकर वापस आया था।मेरे आने से पहले मनोज त्रिपाठी बोलोरों के पीछे छुपा था और पंकज एक दूसरा ब्यक्ति सामने खड़ा था। मुझे देखते ही पंकज त्रिपाठी के फायर कर दिया जिससे मैं घायल हो गया हूँ।पहले मैं बालू में काम करता था तब उन लोगों को गुंडों ने मारा था उस समय वो लोग मुझसे कहा था कि एक लाख रूपये ले लो और अपने पैर में गोली मार लो तो हम हम गुंडा के खिलाफ केस कर देंगे।तब मैंने उनकी बात नहीं मानी थी उसी बात को वो लोग मुझसे बदला ले रहें है। एस.पी.एम कोलांची का कहना है कि तीनों लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट हैं जिसमें से दो लोग हिस्ट्रीशीटर हैं।
बाईलाइन-सुनीता प्रजापति