जिला महोबा के सुगिरा गांव में 147 हैंडपंप हैं। लेकिन फिर भी लोग यहाँ के 150 कुआं को साफ करवाने की मांग कर रहें हैं।
गोमती ने बताया कि जब नल में भीड़ लगी रहती है, पानी नहीं मिल रहा है। तो क्या करें? सप्लाई वाले नल चलेगें, कुछ राहत मिल जाएगी। लेकिन जब वो भी नहीं चल रहे हैं। गुलाबरानी ने बताया कि बहुत पहले नल लग था, तो अभी तक पानी दे था। रहा लेकिन अब गर्मी में पानी कम देने की वजह से कुआं को खोदवाना चाहते हैं। पानी तो, लेकिन पूरा मिटटी से भरा पड़ा है। जब हैंडपंप नहीं लगा था, तो कुआं को खोद्वाया था, तो पानी था। ठाकुरदास का कहना है कि कुआं की सफाई हो जाएगी, तो पानी भरेगें। नहीं तो यहाँ वहां पानी लेने जाना पड़ता है। शाह जहान ने बताया कि नल बिगड़ जाने पर नल को उखाड़ दिया जायेगा, लेकिन अगर कुआं की सफाई हो जाएगी, तो पानी की सुविधा हो जाएगी और रोज के लिए सही हो जायेगा।
जैतपुर ब्लाक में बात किया, तो उनका कहना है कि मैं आज मीटिंग में हूँ। कुँए की सफाई को लेकर अगर कोई ऐसी तहरीर आती है, तो कुआँ की सफाई जरुर कराई जाएगी।
रिपोर्टर: श्यामकली
Published on May 15, 2018