महोबा जिला के बेलाताल में ओवरब्रिज के नीचे कुछ कारणवश एक ट्रक फंस गया है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि पुल ऊपर होता तो साधन कहीं न कहीं से निकल जाते, लेकिन रेलवे विभाग ने पुल नीचे से बनवाया है, जिससे बड़े वाहन फंस जाते हैं।
बस ड्राइवर प्रकाश का कहना है कि स्कूल के बच्चों की बस है, एक घंटे का समय लगेगा। दीपेन्द्र यादव का कहना है कि यहां ट्रक खड़ा है तो पचास किलोमीटर का चक्कर काटकर जाना पड़ेगा। इस सड़क को चौड़ा होना चाहिये। आनन्द विश्वकर्मा का कहना है कि महोबा से पचास किलोमीटर घूम के जाना पड़ेगा। यहां के ओवरब्रिज में हमेशा ऐसा है कि फिर भी अधिकारी चुप हैं।
स्टेशन प्रबंधक एस एन मीना ने इस समस्या पर कोई भी जवाब देने से मना क्र दिया है।
रिपोर्टर- श्यामकली
published on Mar 13, 2018