जिला महोबा, क्षेत्र कबरई नयापुरा मुहल्ला में पिछले तीन साल से बिजली के खम्भन में करेंट उतर रओ। 7 जुलाई को एक आदमी की मौत भी हो गयी ती। जब विद्युत वभाग ने जांच कराबे की बात कई ती लेकिन अब तक न जांच भईजिला महोबा, क्षेत्र कबरई नयापुरा मुहल्ला में पिछले तीन साल से बिजली के खम्भन में करेंट उतर रओ। 7 जुलाई को एक आदमी की मौत भी हो गयी ती। जब विद्युत वभाग ने जांच कराबे की बात कई ती लेकिन अब तक न जांच भई न मृतक के परिवार को मुआवजा मिलो। और जा करेंट के मारे बरसात में कोनऊ भी बड़ी घटना घट सकत। लेकिन विद्युत विभाग अबे भी जांच कराबे की बात कह रए। गोरे लाल मृतक के बाप ने बताई के न अबे तक कोनऊ अधिकारी आय न बिजली विभाग के अधिकारी और न मुआवजा मिलो। चत्ती ने बताई के अबे तक उन ओरन के परिवार के पास कोऊ नइ आओ न कछू सहायता मिल रई। उनको तो कमाबे वालो मोड़ा ख़तम हो गओ बे कितने परेशान हो रए आबे देखबे उनकी सहायता करबे। तुलसीदास और महेंद्र ने बताई के खली तार डरे उनमे प्लास्टिक के तार डारने चाहिए। अबे तो जब से डर के मारे मारे कोऊ ने नइ छुओ और अब बरसात में करेंट आहे। और खम्भा भी गलत लगे तार भी गलत हे और बिजली भी गलत हे आत ही नइया फालतू को बिल ले रए।
रिपोर्टर- श्यामकली