जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर, गांव कैथोरा में 8 दिसम्बर 2017 को चौदह वर्षीय गीता के ऊपर ग्यारह हजार वोल्टेज का बिजली का तार गिर गया था। इस हादसे में वो छाछढ़ प्रतिशत जल चुकी गीता का इलाज के दौरान हाथ भी काटना पड़ा लेकिन चार महीना बीत जाने के बाद भी प्रशासन से कोई सहायता नहीं दी गई है।
गीता का कहना है कि हैन्डपम्प से पानी भर रही थी तब ग्यारह हजार की तार अचानक टूट कर मेरे ऊपर गिर गई थी। महोबा, झांसी, बेलाताल और ग्वालियर में इलाज हुआ है और अभी भी चल रहा है। मां पार्वती का कहना है कि जब हाथ में सड़न पैदा होने लगी हाथ कटवाना पड़ा। ब्याज के तीन लाख रूपये कर्जा लेकर अपनी लड़की का इलाज कराया है, प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता आनिल श्रीवास का कहना है कि जलने कि रिपोर्ट मिल जाने पर अपने विभाग की तहत वो जो भी मदद होगी दिलाई जायेगी।
महोबा जिले के कैथौरा गाँव में 11,000 वोल्टेज का तार गिरने से झुलसी बालिका को नहीं मिला मुवावजा
रिपोर्टर- श्यामकली
Published on Apr 10, 2018